196 total views, 1 views today
Most Valuable Tech Companies in the World in Hindi, सबसे ज्यादा पैसे वाली Tech Companies in world, Updated 2018 – Hello Friends, Most Valuable Tech Companies in वर्ल्ड आर्टिक्ल में आप का स्वागत है। आज हम आप को पूरे वर्ल्ड की सबसे बड़ी Tech कंपनी के बारे में बता रहे है। वर्ल्ड की सबसे बड़ी टेक कंपनी कौन सी है और उनका मार्किट कैप कितना है और कौन सी कंपनी किस पोसशन पर है। ये सब जानकारी हम ने आकड़ो के हिसाब से जमा की है। ये बिल्कुल करेक्ट है इस बात की गारंटी हम नही लेते।

Tech Tips And Tricks in Hindi: अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसे करे डिलीट डेटा
Most Valuable Tech Companies In the World in Hindi
1 Apple:- Apple पूरे वर्ल्ड की Most Valuable Tech कंपनी के साथ साथ All सेक्टर में सबसे Top पर ये कंपनी है। Apple पूरे वर्ल्ड में पहली कंपनी है जिस का मार्किट कैप 1 Trillion तक गया है। इस तरह Apple नंबर एक कि टेक कंपनी है।
2 Amazon:- Amazon एक E-कॉमर्स कंपनी है। और पूरे वर्ल्ड में अमेज़न Top Valuable कंपनी में नंबर 2 पर है। इस का मार्किट कैप 770 बिलियन का है।
3 Google:- वैसे तो Google टेक की सबसे बेस्ट कंपनी है लेकिन इस मार्किट कैप 754$ है और Add नेटवर्क में इस को Facebook की तरफ से बहुत टकर मिल रही है। गूगल के और भी बहुत प्रोडक्ट है जिन से Google इनकम करता है जैसे कि Mobile डेविस से और अपने ऐन्ड्रॉइड सिस्टम से गूगल बहुत अच्छी इनकम करता है।
4 Misrosoft Crop:- Misrosoft कंप्यूटर सिस्टम के ऑपरेटिंग सिस्टम बनाता है और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम Microsoft का ही है और इस कंपनी की जन्म 1990 में होया था और इस मार्किट कैप 747$ बिलियन है। Misrosoft Xbox सिस्टम से अच्छी इनकम करता है।
5 Facebook:- Facebook एक सोशल नेटवर्किंग Website है। जिस के यूजर बेस 2.2 बिलियन का है इस के इलावा फेसबुक के और भी सोशल नेटवर्क प्रोडक्ट है जैसे कि Messenger, Whatsapp और Instagram ये सब फेसबुक के अंडर ही आते है। Whatsapp और Messenger के पास भी 1.3 बिलियन यूजर है और Instagram के पास 1 बिलियन यूजर है। Facebook का मार्किट कैप 535$ का है।